पटना की श्वेता कभी मानसिक तनाव से ग्रसित थी, अब प्राणिक हीलिंग से स्वस्थ होकर दूसरे लोगों के लिए काम करने लगी
- Seniors Adda
- Oct 5, 2024
- 2 min read
हर वर्ग के लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ करने के लिए फायदेमंद होता है प्राणिक हीलिंग
सविता। पटना
बीमार लोग और गर्भवती महिलाओं को सुकून और राहत भरी नींद बहुत जरूरी होती है। हम हीलिंग से ऐसे लोगों को मानसिक शांति देते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से हम लोगों के मन की गंदगी को साफ कर देते हैँ। इससे उन्हें मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। यह कहना है श्वेता डालमिया का। पटना की रहने वाली श्वेता कॅरियर, पढ़ाई, नौकरी और बुढ़ापे में होने वाले मानसिक तनाव से दूर कर स्वस्थ करने का काम करती हैं। वह बताती हैं कि मुझे रातों को नींद नहीं आती थी। दिनभर सिर में दर्द रहता था। शुरू मैं योगा का सहारा ली। फिर भी ठीक नहीं हुआ। मेरे दोस्तों ने बताया कि हीलिंग कराकर देखो। मैं शुरू में हीलिंग कराई तो फायदा हुआ। मैं मानसिक तनाव से धीरे-धीरे बाहर आने लगी। तब से मैं हीलिंग कर रही हूं और करा रही हूं। पहले खुद इस्तेमाल करे, फिर विश्वास करे, इस फार्मूले ने श्वेता को प्राणिक हीलिंग का मास्टर बना दिया। श्वेता बताती हैं वह जयपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने बीबीए की पढ़ाई की है।

पांच साल पहले जॉब करती थी, लेकिन पटना आयी तो प्राणिक हीलिंग से जुड़कर अभियान चलाने लगी
पांच साल पहले जॉब करती थी। लेकिन शादी होने के बाद पटना में रहने लगी। उनके पति निहित आनंद पटना में जॉब करते हैं। 33 वर्षीय श्वेता बताती हैं कि वह देश में घूम-घूमकर हीलिंग कराती हैं। हर उम्र के लोग हीलिंग कराने आते हैं। खासकर जो मानसिक रूप से परेशान और इमोशनल आते हैं। श्वेता बताती हैं कि अब तक 150 लोगों को प्राणिक हीलिंग करा चुकी है और ये सारे लोग हीलिंग करा रहे हैं। अभी एक टीम बनाकर प्राणिक हीलिंग के क्लासेज लेती हैं। अब वह अपनी अलग से क्लिनिक खोलना चाह रही है।
प्राणिक हीलिंग, शरीर की ऊर्जा प्रक्रियाओं को संतुलित करने के लिए प्राण या जीवन शक्ति का इस्तेमाल करने वाली एक ऊर्जा उपचार पद्धति है:
यह एक गैर-स्पर्श उपचार तकनीक है.
यह शरीर के प्रभावित हिस्से में जीवन शक्ति बढ़ाकर उपचार को तेज़ करती है.
प्राणिक हीलिंग में, शरीर के उन क्षेत्रों में प्राण को निर्देशित किया जाता है जिन्हें उपचार की ज़रूरत होती है.
प्राणिक हीलिंग में, नकारात्मक ऊर्जा की आभा को साफ़ करके उसे सकारात्मक ऊर्जा से सक्रिय किया जाता है.
प्राणिक हीलिंग, शरीर को स्व-मरम्मत करने वाली इकाई मानने पर आधारित है.
प्राणिक हीलिंग को मास्टर चोआ कोक सुई ने विकसित किया था.
प्राणिक हीलिंग के बारे में कुछ और बातें:
प्राणिक हीलिंग, ऊर्जा चिकित्सा की एक अवधारणा है.
प्राणिक हीलिंग में, चक्रों और आभा को ठीक करके कल्याण को बढ़ावा दिया जाता है.
प्राणिक हीलिंग, छात्रों से लेकर डॉक्टरों, इंजीनियरों, गृहिणियों, माता-पिता, और शिक्षकों तक सभी के लिए उपयुक्त है
コメント